
WhatsApp से करें फंड ट्रांसफर
वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में शुरू कर दी है. वॉट्सऐप को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है. यानी कि अब यूजर्स एक दूसरे को पैसे चंद सेकेंड में ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए जानते हैं अकाउंट बनाने से लेकर अकाउंट सुरक्षित रखने तक के सभी नियम…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 7:52 AM IST
वॉट्सऐप पेमेंट फीचर पर ऐसे बनाएं अकाउंट
>> सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप अपडेट करें. अब वॉट्सऐप सेटिंग पर जाएं.
>> अब नीचे स्क्रोल करें और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.>> अब स्क्रीन पर बैंक की लिस्ट दिखाई देगी.
>> बैंक का नाम सिलेक्ट करने के बाद बैंक से लिंक आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें
>> इसके लिए SMS के जरिये वेरिफाई करने के विकल्प पर टैप करें.
>> यह सुनिश्चित कर लें कि आपका वॉट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर सेम हो.
>> इस प्रोसेस के बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स सक्सेसफुली ऐप में जुड़ जाएंगी.
इस तरह वॉट्सऐप से करें मनी ट्रांसफर
>> आपके बैंक अकाउंट की डिटेल ऐड होने के बाद आप पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए तैयार है.
>> अब जिस भी कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने है, उसे ओपन कर पेमेंट ऑप्शन पर जाएं.
>> जिसे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना है, उसे सिलेक्ट करें.
>> अमाउंट डालें और ट्रांजेक्शन कम्पलीट करने के लिए UPI पिन डालें.
WhatsApp पेमेंट का यूज करने से इन बातों का रखें ख्याल
1- वॉट्सऐप कभी भी आपसे वॉट्सऐप नंबर पर पेमेंट सेट करने के लिए पेमेंट संबंधी या बैंकिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मांगेगा.
2- अगर किसी कॉल या मैसेज के माध्यम से कोई आपको वॉट्सऐप पेमेंट सेट करने के लिए मदद करने का दावा करता है, तो ऐसे कॉल-मैसेज से सावधान रहें.
3- वॉट्सऐप पेमेंट का कोई ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर नहीं है, इसलिए गूगल पर वॉट्सऐप पेमेंट से जुड़ी किसी समस्या के लिए कस्टमर केयर का नंबर न सर्च करें.
4- वॉट्सऐप पेमेंट पर ट्रांजेक्शन से जुड़ी किसी समस्या के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.
5- अगर आपको वॉट्सऐप पर कोई पेमेंट रिक्वेस्ट आती है, तो ‘Pay’ बटन पर क्लिक करने से पहले यह देख लें कि उस रिक्वेस्ट को पैसे ट्रांसफर करने हैं या नहीं.
6- वॉट्सऐप पर पेमेंट के लिए किसी के साथ भी अपने कार्ड की डीटेल, OTP या UPI पिन शेयर न करें. इससे आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है.