
सेना भर्ती रैली बिहार
– फोटो : Indian Army
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भारतीय सेना जल्दी ही बिहार में बड़े स्तर पर सेना भर्ती रैली करने जा रही है। इनके द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं को भारतीय थल सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। सेना भर्ती रैलियां मुजफ्फरपुर, दानापुर और कटिहार में की जाएंगी। इनमें आसपास के कईं जिलों के युवाओं को मौका मिलेगा। मुजफ्फरपुर और दानापुर की भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है। सेना की ओर से इस संबंध में चार अधिसूचनाएं जारी की गईं हैं।
अधिसूचना के अनुसार, भर्ती सेना के विभिन्न विभागों और पदों के लिए होगी। इनमें सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सेना भर्ती रैली को लेकर तारीख, समय और स्थान की जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक, भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है।