
हम आपको एक ऐसे शिक्षक (Teacher) की तस्वीरें यहां दिखाने जा रहे हैं जो माहिर चित्रकार हैं. उंगलियों ने उनका साथ छोड़ दिया. लेकिन मन के रंग से उन्होंने ज़िंदगी में रंग भरने शुरू किए. कोरोना काल में जब स्कूल (School) बंद हुए तो उन्होंने स्कूल को सजा संवार दिया. ताकि जब स्कूल खुलने पर बच्चे यहां आएं तो खुश हो जाएं.
Source link