
Photo: OnePlus 8 series
अमेज़न पर वनप्लस (OnePlus) की Anniversary Sale में 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसका फायदा ग्राहक अमेज़न कूपन्स के ज़रिए पा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 10:31 AM IST
OnePlus Nord 5G (8GB+128GB) स्टोरेज को 27,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं OnePlus 8T 5G (12GB+256GB) स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसके OnePlus 8T के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को 42,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

OnePlus Anniversary Sale अमेज़न पर रखी गई है. (Photo: Amazon)
इसके अलावा OnePlus 8T 5G के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 45,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. OnePlus 7T Pro के 8GB RAM+ 245GB स्टोरेज को 43,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं OnePlus 7T Glacier Blue (8GB+ 256GB वेरिएंट 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- अगले साल से नहीं खरीद पाएंगे Samsung का ये पॉपुलर प्रीमियम स्मार्टफोन! जानें वजह)
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro पर भी ऑफर
अब बात करें OnePlus 8 (Glacial Green 6 GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा OnePlus 8 (Onyx Black 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट तो 41,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
यहां पर OnePlus 8 Pro (Onyx Black 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में पेश किया जा रहा है. वहीं OnePlus 8 Pro Glacial Green 12GB RAM +256 GB स्टोरेज को 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. दूसरी तरफ OnePlus 8 Pro (Glacial Green 8GB RAM+ 128GB) स्टोरेज को 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.