
FAU-G गेम ने लॉन्च से पहले मचाई धूम
FAU-G Pre-Registration: देसी मोबाइल गेम FAU-G को शानदार रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. FAU-G ने महज 24 घंटे में गूगल प्ले-स्टोर पर 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 3, 2020, 11:19 AM IST
एनकोर ने ट्वीट करके कहा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर महज 24 घंटे में होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा प्री-रजिस्ट्रेशन है. बता दें कि FAU-G गेम इसी साल अक्तूबर में लॉन्च होने वाला था लेकिन इसे नवंबर के अंत में प्ले-स्टोर पर लाइव किया गया.
Thank you for a fantastic response! Highest number of pre-registrations in India in less than 24 hours!1+ million and counting… #FAUG #BeFearlessPre-register now at: https://t.co/4TXd1F7g7J@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg pic.twitter.com/jXXStGFlWR
— nCORE Games (@nCore_games) December 2, 2020
एनकोर के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा है कि यह गेम पबजी गेम को रिप्लेस करेगा और पबजी की तरह ही लोकल और ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय होगा. इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा. ऐसा होगा FAU-G गेम
FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गॉर्ड्स है. कुछ दिन पहले ही FAU-G गेम का टीजर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जारी किया था. FAU-G गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी की घटना पर आधारित था जिसे गेम के टीजर में भी दिखाया गया था. FAU-G गेम में प्लेयर्स भारतीय सेना के अवतार में दिखाए गए थे. करीब एक मिनट के टीजर वीडियो में FAU-G गेम के ग्राफिक्स, गेमप्ले डीटेल और हथियारों के बिना लड़ाई की एक झलक दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें : Whatsapp में आया नया फीचर, चैट विंडोज में लगा सकते हैं अलग-अलग वॉलपेपर
अभी यह गेम iOS डिवाइस के लिए Apple App Store पर नहीं है, जिससे माना जा रहा है कि शुरुआत में यह सिर्फ ऐंड्रॉयड गेम हो सकता है. प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. एलिजिबल डिवाइस में गेम अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल होगा.