
पिछले काफी समय से ‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी चर्चा में है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया है. प्रभास फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान लंकेश यानी कि रावण की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की हीरोइन के लिए पिछले काफी समय से विचार किया जा रहा है. लीड रोल के लिए अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश जैसे नामों पर विचार हो चुका है. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसके लिए कृति सैनन का नाम फाइनल हो गया है.
सोनू सूद ने भी ट्वीट कर लिखा है- किसान मेरा भगवान.
किसान मेरा भगवान। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) November 26, 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है और कानून के विरोध में दिल्ली कूच रहे हैं. पहले हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर में किसानों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बल प्रयोग किया गया. पुलिस की ओर से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सर्दी के मौसम में पानी फेंका गया, सड़के खोद दी गईं, रास्ते में पत्थर और बैरिकेट्स रख दिए गए, जिसके बाद से पुलिस की एक रवैये की काफी आलोचना हो रही है. अब फिल्म जगत से जुड़े लोग भी किसानों के समर्थन में सामने आ रहे हैं. सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर किसानों पर फेंके जा रहे पानी की तस्वीरें शेयर की हैं. इनके अलावा तापसी पन्नू ने ट्विटर पर किसानों को दिल्ली में शामिल होने की इजाजत मिलने की खबर शेयर की है .
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी नाना-नानी बन गए हैं. दोनों की बेटी अहाना देओल ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. अहाना ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी. अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट लिखा, ‘हमें बहुत खुशी हो रही यह बताते हुए कि हमारी 2 बेटियां हुई हैं अस्त्रिया और आदिया. 26 नवंबर को दोनों का जन्म हुआ. प्राउड पेरेंट्स अहाना और वैभव वोहरा. एक्साइटेड भाई दारेह वोहरा.’
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली नं 1 (Coolie No 1)’का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली नं 1 (Coolie No 1)’का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह 26/11 आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terrorist Attack) पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं. जो कि 26/11 हमले के हीरो संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी. संदीप उन्नीकृष्णन ही थे, जिन्होंने 26/11 हमले के दौरान ताज होटल में फंसे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित होटल से बाहर निकाला था. लेकिन, वह खुद आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. अब महेश बाबू ने उन्हीं संदीप उन्नीकृष्णन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. फिल्म में अदिवी शेष, संदीप उन्नीकृष्णनन की भूमिका में दिखाई देंगे. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रहे अदिवी शेष का लुक शेयर किया गया है
#MajorBeginnings to the inspiring journey of the nation’s undying hero, Major Sandeep Unnikrishnan!! Best wishes to @AdiviSesh and the entire team! 👍🏻https://t.co/Kr0mmKPzsk@majorthefilm @sonypicsindia @GMBents @sonypicsprodns @AplusSMovies @SashiTikka
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 27, 2020
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर वह पुरानी तस्वीरों के जरिए अपने बीते कल को याद करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पद्मश्री सम्मान की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि ये क्यों खास था और इस मौके पर उस घड़ी को याद किया और एक बार फिर अपने पापा को याद कर भावुक हो गईं.
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पापा का यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बाबिल ने एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वह पेपर पर पेंटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है ‘मेरी प्यारी मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं- बाबिल.’ बाबिल ने कैप्शन में बताया कि उनकी इन तस्वीरों को पिता इरफान खान ने क्लिक की थी.
बिग बॉस-6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद हाल ही में निकाह रचाया है. निकाह के बाद अब सना खान का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति मुफ्ती अनस के साथ कार में नजर आ रही हैं. मुफ्ती अनस शादी के बाद सना खान को लेकर ड्राइव पर निकले, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. वीडियो में मुफ्ती अनस को जहां ड्राइव करते देखा जा सकता है तो वहीं सना खान कार में बैठी नजर आ रही हैं.
LOAD MORE
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और सांसद सनी देओल (Sunny Deol) अब निर्देशन की कमाल संभालने वाले हैं. खबर है कि बेटे करण देओल का पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की असफलता के बाद वह उसे एक बार फिर एक मौका देना चाहते हैं. वह बेटे करण और भाई बॉबी देओल को लेकर जल्द एक फिल्म अनाउंस करने वाले हैं.