
बिग बॉस 14 में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कविता कौशिक ने अभिनव शुक्ला के बजाय एजाज खान नॉमिनेशन से बचाया. कविता के इस मूव ने घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस को भी सरप्राइज कर दिया क्योंकि एजाज और कविता के बीच पिछले कई एपिसोड में झगड़े भी हुए और एक-दूसरे के साथ बुरा व्यवहार भी किया. कविता के इस मूव की पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंटरही काम्या पंजाबी ने उन्हें कविता का समर्थन किया और शो के बारे में अपनी राय रखी.
काम्या ने कविता के इस मूव की तारीफ की और कहा कि वह शो में होने हकदार हैं. अपने एक ट्वीट में काम्या ने लिखा,”आप शो में होने के हकदार हैं. मुझे तुम पर गर्व है मेरी जान. बाकी सबकी हंसी, उनकी तकलीफ भर भर के दिखा रही थी.” इसके अलावा काम्या ने घर के सभी कंटेस्टेंट पर तंज कसा. उन्होंने अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक पर भी निशाना साधा.
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्ववीट-
“U deserve to be in the show ” #KavitaKaushik to #EijazKhan proud of you meri jaan @Iamkavitak @ColorsTV #BB14
Baaki sabki hassi unki takliff bhar bhar ke dikha rahi thi 🤪
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 23, 2020
रुबीना दिलाइक पर कसा तंज
काम्या ने अपने ट्वीट में रुबीना की हिंदी भाषा की समझ पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा,”बाकी सबका समझ आता है कि क्योंकि उनकी भाषा ही ‘चल चल, चल निकल, बकवास, नीच, घटिया, लोमड़ी, चल साइड हट’ वाली है. उनको ये शुद्ध हिंदी समझ नहीं आएगी लेकिन रुबीना जी आप भी?” अगले ट्वीट में उन्होंने अभिनव पर सवाल उठाया.
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्ववीट-
Baaki sabka samaj aata hai kyuki unki bhasha hi ” chal chal, chal nikal, bakwaas, nich, ghatiya, lomdi, chal side hatt” wali hai unko yeh shudh hindi samaj nahi aayegi lekin #Rubina ji aap bhi? 😅 #BB14 @ColorsTV @Iamkavitak
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 23, 2020
अभिनव पर उठाए सवाल
काम्या ने ट्वीट में लिखा,”अरे अभिनव जी आपने खुद कहा ऐसा कोई पे बैक वाली बात नहीं है तब आपको और आपके पूरे ग्रुप को इतना क्यूं बुरा लग है? मानो या ना मानो सारे घर में सबका एक ही मुद्दा है कविता कौशिक.”
यहां देखिए काम्या पंजाबी का ट्ववीट-
Arre #Abhinav ji aapne khud kaha aisa koi pay back wali baat nahi hai then aapko n aapke group ko itna kyu bura lag raha hai? Maano ya naa maano saare ghar meh sabka ek hi mudda hai #KavitaKaushik 🤩 #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 23, 2020
ये भी पढ़ें-
Social Media पर Viral हो रहा है सपना चौधरी का मांग में सिंदूर लगाए हुए वाला वीडियो
इस कंटेस्टेंट की अवाज सुनकर तीनों जज की आखें हुई नम, Indian Idol के सेट पर लगाता थे झाड़ू