
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 11 Dec 2020 12:56 AM IST
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव।
– फोटो : फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसमें 21 जिलों से 50-50 स्कूलों के 50-50 विद्यार्थी व कुरुक्षेत्र जिले से नौ हजार छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ने की योजना है। इन विद्यार्थियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल व अन्य माध्यम से जोड़ा जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग को इस गीता पाठ के लिए सभी स्कूलों को कार्यक्रम के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूलों के मुखिया को पत्र लिखकर वैश्विक गीता पाठ के कार्यक्रम की तैयारियां करने को कहा है।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आयोजन 17 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। इस बार कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार सभी स्कूली प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया है। गीता पाठ 55 हजार विद्यार्थी अपने-अपने घरों या विद्यालयों से ऑनलाइन करेंगे। प्रस्तावित रुपरेखा के अनुसार 21 जिलों में यह कार्यक्रम करवाया जाएगा।
शिक्षा विभाग की तरफ से ऑनलाइन प्रणाली से निबंध लेखन, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।