
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sat, 05 Dec 2020 12:54 AM IST
जेजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की अनिल विज से मुलाकात।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मुलाकात के बाद दिग्विजय चौटाला ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लेने के लिए गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर बातचीत की। आज किसान आंदोलनरत हैं और दिल्ली के चारों तरफ बैठे हुए हैं। किसानों के दिल्ली कूच के दौरान प्रशासन ने डिफेंसिव एक्शन लिया था और सुरक्षा के लिहाज से मुकदमे दर्ज करने पड़े।
वे किसानों व जनभावनाओं के अनुरूप मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले हैं। गृहमंत्री ने जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं और उनसे चर्चा हुई है। गठबंधन सरकार इस दिशा में सही कदम उठाएगी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है। सभी चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जुड़े हुए हैं, इसलिए किसानों की हिमायत करना न केवल हमारी जिम्मेदारी हैं, बल्कि हमारा धर्म भी है। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जेजेपी के नेताओं ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग है। वह इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।