
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि ‘पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मसलन आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी रात्रिकालीन गश्त के साथ-साथ नियमित गश्त भी अनिवार्य रूप से करें। साथ ही शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें एवं ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी अधिकारी नियमित रूप से बैठक करें। सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे।’
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अपराध रोकने के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें। विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेदारी है।