
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पूर्व मुख्मंत्री और बीजेपी के नेता बाबू लाल मंरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी ने प्रदर्शन की अमुनति न मिलने पर गिरडीह एसडीएम के खिलाफ अपत्तिजनक बयान दिया है और उन्हें ट्रैक्टर से बांध कर घीटसने की धमकी भी दी है।दरअसल बाबूलाल के भाई बालू घाटों की निलामी को लेकर 78 दिसंबर को प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन एसडीएम प्रेरणा ने प्रदरशन की अनुमति नहीं दी। इस पर मरांडा के भाई भडक गए और कहा कि यहां की एसडीएम खुद को हिटलर समझती है।वह ज्यादा हिटलर बनने की कोशिश न करें, नहीं तो जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो हम उन्हें उखाड़ फेकेंगे। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि अगर 8 दिसंबर को उन्होंने प्रदर्शन रोकने की कोशिश की, तो उन्हें ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा जाएगा।
झारखंड सरकार लोगों को कर रही गुमराह
मरांडी ने नए कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुओ और कांग्रेस के लोग किसानों को गुमराह करने का काम करती हैं। केंद्र सरकार किसान के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है इसलिए कांग्रेस और झामुओ लोगों को गुमराह कर रही हैं।
8 दिसंबर को होगा प्रदर्शन
मरांडी ने बताया कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इस आंदोलन में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत सांसद,विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद शामिल होंगे। यह आंदोलन जनहित में है। इसके जरिए हम सरकार को हम नींद से उठाना चाहते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
नुनू मरांडी के बायन पर भाजपा जिलाअध्यक्ष महादेव दुबे ने सफाई देते हुए कहा, मरांडी भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता हैं, अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो यह उनका व्यक्तिगत बयान होगा. पार्टी का इस तरह के बयान से कई लेना-देना नहीं है। दुबे ने कहा कि भाजपा किसी अधिकारी व पदाधिकारी या जनता के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दे सकता। भाजपा ने आज तक कभी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया है और न ही पार्टी इसकी इजाजत देती है।
झारखंड सरकार लोगों को कर रही गुमराह
मरांडी ने नए कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुओ और कांग्रेस के लोग किसानों को गुमराह करने का काम करती हैं। केंद्र सरकार किसान के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है इसलिए कांग्रेस और झामुओ लोगों को गुमराह कर रही हैं।
8 दिसंबर को होगा प्रदर्शन
मरांडी ने बताया कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इस आंदोलन में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत सांसद,विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद शामिल होंगे। यह आंदोलन जनहित में है। इसके जरिए हम सरकार को हम नींद से उठाना चाहते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
नुनू मरांडी के बायन पर भाजपा जिलाअध्यक्ष महादेव दुबे ने सफाई देते हुए कहा, मरांडी भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता हैं, अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो यह उनका व्यक्तिगत बयान होगा. पार्टी का इस तरह के बयान से कई लेना-देना नहीं है। दुबे ने कहा कि भाजपा किसी अधिकारी व पदाधिकारी या जनता के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दे सकता। भाजपा ने आज तक कभी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया है और न ही पार्टी इसकी इजाजत देती है।