
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मेरठ की रहने वाली 24 वर्षीय युवती मौजूदा समय में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। खुद को राज्यपाल की भतीजी बताने वाली युवती की करीब एक साल पहले करछना में बैंक मैनेजर के पद पर तैनात युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे उनमें बातचीत होने लगी और फिर वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। प्रेमी से मिलने के लिए शनिवार शाम की फ्लाइट से युवती दिल्ली से शहर आ गई। यहां पहुंचकर वह युवक से कीडगंज स्थित एक होटल में मिली।
उधर, इसी दौरान युवती के प्रयागराज आने की जानकारी उसकी मां को हो गई। इसके बाद प्रयागराज में पुलिस को सूचना दे दी गई। मां ने बताया कि युवक उसकी बेटी को धोखा दे रहा है। जल्दी ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई। यहां पूछताछ हुई तो युवक शादी की बात पर इधर-उधर की बातें करने लगा, जिस पर युवती का पारा चढ़ गया।
पुलिस ने किसी तरह दोनों को शांत कराया और परिजनों को सूचना दी। देर शाम युवती की मां व अन्य परिजन थाने पहुंचे। जहां घंटों चली पंचायत के बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया, जिसके बाद सभी घर चले गए। उधर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। मामले में कीडगंज पुलिस ने सिर्फ इतना बताया कि दोनों एक-दूसरे का पसंद करते थे। दोनों शादी करने को राजी थे, उन्हें परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।