
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वामपंथियों के गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों की सहानुभूति लेकर बंगाल की सत्ता में आई ममता बनर्जी आज वामपंथियों के गुंडागर्दी और तथाकथित धर्म निरपेक्षता को अपनाकर भारतीय लोकतंत्र के टुकड़े टुकड़े करना चाहती हैं। इसका जवाब बंगाल की जनता विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को देगी। उन्होंने कहा कि जिस पत्थर का उपयोग वह अपने कार्यकर्ताओं से करवा रही हैं जनता उसका जवाब बैलेट से देगी और ममता सरकार को उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में फेंकेगी।
किसान को बरगला रही हैं विपक्षी पार्टियां
चौबे ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द है और वह किसानों के दर्द को जानती है। सरकार ने इस मामले पर पहले ही कह दिया है कि वह हर बातचीत के लिए तैयार है।
किसानों के हित में कोई भी कदम उठाने को तैयार है। मोदी सरकार ने ही एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाया और इस साल की खरीद भी डेढ़ गुना ज्यादा हुई है। लेकिन वामपंथी और देश विरोधी ताकते इस मामले में जानबूझकर राजनीति कर रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
बिहार में वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी
कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के संबंध में चौबे ने कहा कि बिहार में इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। केंद्र सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय जिला प्रशासन के माध्यम से इस दिशा में पर्याप्त काम कर रहा है। कोरोना वैक्सीन लोगों को देने के लिए पोलिंग बूथ की तरह तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार की जो जो मांग है उसको पूरा करने के लिए केंद्र सरकार प्रयत्नशील है। एक बूथ पर लगभग 100 लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी।