
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sat, 05 Dec 2020 12:16 AM IST
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी संभावित लहर से निपटने के लिए एक दिसंबर से पंजाब सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया था लेकिन इसका लाभ होते हुए नहीं दिख रहा है। राज्य के कई ऐसे शहर हैं, जहां संक्रमण और मौतों की दर में कोई गिरावट नहीं आ रही है। इनमें राज्य के आठ शहर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें लुधियाना, जालंधर, पटियाला, एसएएस नगर, अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा और होशियारपुर शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब यहां नाइट कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ऐसे शहरों में अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। रात के समय होने वाली गतिविधियों को कर्फ्यू शुरू होने से पहले खत्म करवाने के लिए कहा गया है। इन सब कामों के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारियों की टीमों का गठन किया जाएगा। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन के समय मोर्चा संभालेंगी वहीं पुलिस की टीमें रात के समय कमान संभालेगी।
20 की और गई जान
पंजाब में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 20 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही सूबे में वायरस से मरने वालों की संख्या 4882 पहुंच गई है। इसके अलावा 726 नए मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 3295141 पहुंच गई है। जिनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 154788 दर्ज की गई है। 142121 लोग ठीक हो चुके हैं।