
न्यूज डेस्क, अमर उजाल, रायपुर
Updated Sun, 06 Dec 2020 08:48 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
छत्तीसगढ़ में धान खरीद के दौरान तौल में लिपिकीय त्रुटि के चलते कोंडा के एक किसान ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिन किसानों ने इस प्रकार की त्रुटियों की शिकायत की है, उनके रिकॉर्ड को जांच कर सही करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार उक्त किसान के 100 कुंतल धान को गलती से 11 कुंतल लिख दिया गया था।
I’ve instructed authorities to take action in this case & also correct records of farmers, who’ve reported errors: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Konda farmer committing suicide due to clerical error reducing his paddy procurement limit to 11 quintals instead of 100 quintals. pic.twitter.com/6glsg7dxfP
— ANI (@ANI) December 6, 2020