
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 05 Dec 2020 12:27 PM IST
कोरोा वायरस वैक्सीन (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में चार करोड़ वैक्सीन की डोज लगने के बाद संक्रमण पर तेजी से काबू पाने की उम्मीद बढ़ जाएगी…
विस्तार
बताते हैं इसके लिए लोगों की पहचान का काम भी शुरू हो चुका है। दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से अपने स्वास्थ्य कर्मियों का विवरण, पैन कार्ड आदि का विवरण देने के लिए कहा गया है।
इसी तरह की सूचना उत्तर प्रदेश हरियाणा और मध्यप्रदेश से मिल रही है। दिल्ली के एक बड़े सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि तीन-चार दिन के भीतर वह इस जानकारी को केंद्र सरकार को दे देंगे।
पूर्वी दिल्ली के करीब 25 बेड वाले नर्सिंग होम के प्रबंध निदेशक ने भी बताया कि उनके अस्पताल से भी ब्यौरा मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जैसे-जैसे वैक्सीन आएगी, स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगाई जाएगी। ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से तेजी से चलाया जा सके।
चार करोड़ वैक्सीन डोज लगने के बाद पटरी पर आने लगेगी जिन्दगी
इसके अलावा देश में एक करोड़ के करीब वृद्ध और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग हैं। इन सभी की जान बचाने के लिए पहले इन्हें वैक्सीन दिए जाने की योजना है। टीकाकरण का अभियान अगले कुछ सालों तक चलने की उम्मीद है।