
अभिनेत्री अनंगशा विश्वास, दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड विजेता
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अनंगशा ने अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर और मिर्जापुर-2 वेब सीरीज में नर्तकी जरीना बेगम का किरदार निभाने के अलावा हॉटस्टार की वेबसीरीज हॉस्टेज और हॉस्टेज-2 में भी हायमना का रोल अदा किया है। वह नसीरुद्दीन शाह के साथ मुंबई में अपने थिएटर नाटक में भी काम कर चुकी हैं।
वुमन इन वेटिंग मैन इन लाइन नाम के इस नाटक का मंचन पृथ्वी थिएटार में किया गया था। इसके अलावा वह जी5 पर कुसुम मनोहर लेले वेबसीरीज में भी शामिल रही हैं। अनंगशा इससे पहले लव सव ते चिकन खुराना, माया-2, आश्चर्यचकित आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।