
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sun, 13 Dec 2020 12:42 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- देहरादून, पंतनगर और दिल्ली को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए
- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उठाई मांग
विस्तार
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विधायक चंद्रा पंत ने उनसे आग्रह किया था कि पंतनगर के लिए देहरादून व दिल्ली से हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी चाहिए। उनके इस आग्रह और प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की आवक के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में हवाई सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया गया है।
दिल्ली से एक दिन फ्लाइट पंतनगर के लिए चले, पंतनगर से देहरादून और देहरादून से दिल्ली आ जाए। जबकि अन्य दिनों में दिल्ली से देहरादून और देहरादून से पंतनगर और पंतनगर से दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग रखी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे। महाराज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को सौंपे एक पत्र में उनसे आग्रह किया है कि यहां विदेशी हवाई सेवाओं के संचालन की भी अनुमति दी जाए। जिससे विदेशी पर्यटक उत्तराखंड स्थित पवित्र धामों के दर्शन करने के साथपर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें।