
जस्टिन बीबर (Photo Credit- @justinbieber/Instagram)
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) पर टिक टॉक स्टाक रियाज अली (Tik Tok Star Riyaz Aly) से बात की है. इस दौरान उन्होंने भारत में कोविड 19 (COVID 19) के हालातों के बारे में पूछा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 22, 2020, 12:03 AM IST
जस्टिन बीबर के इंटरनेट लाइव का बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जस्टिन रियाज से पूछते दिख रहे हैं- ‘वहां पर कोरोना के हालात कैसे हैं?’ जिस पर रियाज जवाब देते हुए कहते हैं- ‘कोविड अभी भी चल रहा है, बहुत क्रेजी तरीके से’. 26 वर्षीय म्यूजिक आर्टिस्ट जस्टिन आगे पूछते हैं कि क्या वहां पर लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं? जस्टिन पूछते हैं कि- ‘क्या वहां पर सब मास्क लगा रहे हैं?’… इस पर जवाब देते हुए अली कहते ‘हां यहां पर लोग मास्क पहन रहे हैं.’… ये सुनकर जस्टिन कहते हैं- Damn… यहां देखें जस्टिन के इंस्टाग्राम लाइव का वीडियो-
वहीं जस्टिन और रियाज की ये बातचीत सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गई है. इसके साथ ही ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. जस्टिन ने भारत में कोरोना के हालातों पर चिंता जताकर अपने भारतीय फैंस को और भी इंप्रेस कर दिया है.