
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 09 Dec 2020 12:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सुख भिखारीवाल ने इनको दिल्ली पहुंचाने को कहा था। भिखारीवाल ने इनसे कहा था कि इनको दिल्ली में कई टॉगरेट किलिंग करनी हैं। स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इनको दिल्ली पहुंचने को कहा गया था। या तो आतंकियों को टॉरगेट किलिंग बता दी गई थी और ये कथित आतंकी जानबूझ कर कुछ नहीं बता रहे हैं।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में किसी भी कीमत पर कोई बड़ी वारदात करवाना चहाती है।आईएसआई के कहने पर ही खालिस्तान व आतंकी संगठनों ने हाथ मिलाया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआई की कई बड़ी साजिशों को नाकाम कर चुकी है।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पैसा व हथियार भिजवाना अब भारत में मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आईएसआई ने पैसे एकत्रित करने के लिए हेरोइन को सप्लाई कर पैसे एकत्रित करने वाला तरीका चुना है। दिल्ली पुलिस खालिस्तान व हिजबुल मुजाहिदीन के नेटवर्क को खंगालने पर लगी हुई है। पंजाब के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस को भी इनके इनपुट्स के बारे में बताया गया है।
पांचों को चार-चार दिन के रिमांड पर लिया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद पंजाब के दो शूटर गुरदासपुर, पंजाब के गुरजीत सिंह उर्फ भा, सुखदीप सिंह उर्फ भूरा और जम्मू कश्मीर के शब्बीर अहमद, रियाज अहमद राथर और मो.अयूब पठान को गिरफ्तार किया है। इनको सोमवार शाम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने इनको चार-चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंची
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में सोमवार सुबह पहुंच गई थी। पंजाब पुलिस ने कथित आतंकियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस जल्द ही दोनों की शूटरों को ट्राजिट रिमांड पर लेकर पंजाब जाएगी। पंजाब के शूटरों ने ही शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की गोली मारकर हत्या की थी।