
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Sun, 13 Dec 2020 07:04 PM IST
आतंकियों के खिलाफ मोर्चा लेते सुरक्षाकर्मी
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कश्मीर में मतदान को लेकर उत्साह से बौखलाए पाकिस्तान ने लश्कर-ए-ताइबा ने आतंकियों के दल को इस पार चुनाव में खलल डालने के लिए धकेला था। सुरक्षा बलों को डोगरेयां से पोशाना क्षेत्र में स्थित एक पशु बाड़े में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दूरदराज तत्तापानी-दुर्गान गांव में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
ढाई से तीन फुट बर्फ में ढके इलाके में दोपहर बारह बजे सुरक्षा बलों का आतंकियों से सामना हो गया। उन्हें आत्मसमर्पण को कहा गया लेकिन आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। चार घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए।
अधिकारियों ने बताया कि सभी आतंकी तीन दिन पहले पीओके से घुसपैठ कर दाखिल हुए थे। सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन बर्फबारी के कारण इसमें बाधा पहुंची। रविवार की सुबह दोबारा अभियान शुरू किया गया तो आतंकियों को घेरने में सफलता मिली।
दो एके 47, यूबीजीएल व सैटेलाइट फोन बरामद
आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त साजिद और बिलाल के रूप में हुई है। इनके पास से दो एके 47 राइफल, एक यूबीजीएल और एक सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी लश्कर से जुड़े थे। पकडे़ गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है।