
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Tue, 08 Dec 2020 10:30 AM IST
किसानों का धरना प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्टर वेल्फेयर एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें ट्रांसपोर्टरों ने सर्व सहमति से बंद का समर्थन करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष टीए वजीर ने कहा कि देश के अन्नदाता के साथ ट्रांसपोर्टर खड़ा है। किसानों की मांगों के समर्थन में ट्रांसपोर्टर मंगलवार को बिक्रम चौक डिग्याना तक रैली निकालेंगे। किसानों की जायज मांगों को अनदेखा करने का सरकार का रवैया निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि अगर नौ दिसंबर को किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश का ट्रांसपोर्टर किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही रवैये के साथ काम कर रही है जो देश के लोगों के हित में नहीं है।
शहर में नहीं चलेगी मेटाडोर
किसानों ने आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक देश व्यापी बंद का आह्वान किया है। इस दौरान शहर में मेटाडोर नहीं चलेगी। जम्मूू शहर में मेटाडोर लाइफ लाइन है और प्रतिदिन हजारों लोग इनमें सफर करते हैं। मेटाडोर नहीं चलने से दैनिक कामगार और नौकरी पेशा लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।