
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली (पंजाब)
Updated Sun, 13 Dec 2020 07:46 PM IST
वायरल वीडियो से ली गई स्क्रीनशॉट तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दरअसल यह वीडियो पंजाब के मोहाली का है। यहां किसानों ने भारत बंद वाले दिन एयरपोर्ट को जाने वाली रोड पर यातायात को रोक दिया था। इस वीडियो को मोहाली के लोग भी खूब देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आठ दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके चलते सुबह से मोहाली व आसपास के गांवों से गुजने वाली सड़कों पर किसानों ने आवाजाही रोक दी थी। जबकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एंट्री मोहाली से है।
ऐसे में एक नामी एयरलाइंस कंपनी के क्रू मेंबर भी परेशानी में आ गए। ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए खेतों से होते हुए जाना पड़ा। उन्होंने जिस राह को चुना, वहां के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा पहला मौका जब इस तरह की स्थिति बनी है।
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को पंजाब में भारी समर्थन मिल रहा है। लोग पैसा, दूध, फल व सब्जी से लेकर सारा सामान किसानों को भेज रहे हैं। लोगों ने अपने काम-धंधे तक बंद कर रखे हैं। उनका कहना है कि अब दिल्ली फतेह के बाद ही दूसरा काम होगा। वहीं, पंजाबी गायक भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं।
@IndiGo6E Crew on layover in Chandigarh got caught in #BharatBandh on 8th Dec and had to walk all the way to Airport from Hotel due to non availability of transport!🚶♂️👨✈️🚶♀️
(Video forwarded by an IndiGo Crew) pic.twitter.com/e8KndsaGxx— BiTANKO BiSWAS (@Bitanko_Biswas) December 10, 2020