
विधायक कामरो का डांस
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गाना सुनकर खुद को नहीं रोक पाए विधायक
दरअसल, विधायक गुलाब कमरो अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में एक शादी समारोह में गए हुए थे। जब शादी समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार मानिकपुरी का छतीसगढ़ी गाना हमर पारा तुहर पारा बजा तो विधायक कमरो खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जाकर डांसर के साथ डांस करने लगे। जिसका वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है।
विधायक के डांस पर समर्थकों ने उड़ाए पैसे
विधायक कमरो ने जब स्टेज पर ठुमके लगाए तो उनके समर्थकों ने उन पर नोट उड़ाए। डांस करते वक्त वह अपने पद की मर्यादा भूल गए, उन्हें यह याद नहीं रहा कि वह पूरे विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार ने उन्हें संसदीय सचिव पद की जिम्मेदारी दी है ।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए…
कर लो खूब अय्याशी, इसलिए तो विधायक बने हो. आजकल की राजनीति ठुमको पर ही तो चलती है. 🤔 pic.twitter.com/5VLpP5qGMJ
— Ashutosh Maurya (@mauryana29) December 3, 2020
गलत नहीं है डांस करना
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने विधायक कमरो की आलोचना की, लेकिन कमरो इसे गलत नहीं मानते हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह गांव के लोगों के साथ घुलमिल रहे थे, इसलिए डांस करने में कोई बुराई नहीं है।
कमरो को उनके पद से बर्खास्त किया जाए : बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने इस घटना को काफी शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा, प्रदेश में एक तरफ आदिवासी लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक नाच रहे हैं। उन्हें उनके पद से तुरंत हटाया जाए।