
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर बुशहर
Updated Sun, 13 Dec 2020 10:22 PM IST
पीएचसी रामपुर का स्टाफ
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नेशनल हेल्थ मिशन के विभिन्न मापदंडों पर पीएचसी रामपुर खरा उतरी है। इसके लिए पीएचसी की समस्त टीम को पुरस्कृत किया गया है। इस टीम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके नेगी, डॉ. राजस्वी आजाद, डॉ. भारती आजाद और अन्य स्टाफ शामिल है। कोरोना काल में पीएचसी रामपुर को प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दर्जा मिलना उपमंडल के लिए गौरव का विषय है।
पीएचसी में तैनात डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा से कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रहा है। हर दिन कोविड टेस्ट हो रहे हैं। उपमंडल में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार पीएचसी के ही हवाले है। कोविड सेंटर में आइसोलेट करना या होम आइसोलेशन में रखने की पूरी जिम्मेदारी पीएचसी रामपुर निभा रहा है। बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन ने पीएचसी रामपुर को प्रदेश स्तर पर बेहतरीन सेवाओं के लिए अव्वल आंका है। यह सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नया जोश देगा।