
मोनू शर्मा, अमर उजाला, रुड़की
Updated Sun, 13 Dec 2020 12:29 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- कोरोना के मद्देनजर मार्च में 11 सजायाफ्ता, 64 विचाराधीन बंदियों को मिली थी पैरोल
- एक ही कैदी लौटा जेल, पता लगाने के लिए जेल प्रशासन ने एसएसपी से किया पत्राचार
विस्तार
जेल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में बंदियों और कैदियों की भीड़ कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पैरोल देने की गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत रुड़की उप कारागार प्रशासन ने पैरोल पर छोड़े जाने वाले 11 सजायाफ्ता कैदियों और 64 बंदियों की लिस्ट तैयार की थी।
इसके बाद सभी को छह महीने की पैरोल दे दी गई थी, लेकिन पैरोल समाप्त होने के बाद भी इनमें से सात कैदी और सभी 64 बंदी जेल नहीं लौटे। इससे जेल प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। जेल प्रशासन ने इनकी वापसी के लिए संबंधित जिले के एसएसपी से पत्राचार किया है।
वहीं, रुड़की जेल से सात कैदी और 64 विचाराधीन बंदी लापता होने की सूचना से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। पुलिस नाम और पते जुटाकर इनकी तलाश कर रही है, लेकिन एक को छोड़कर अन्य कैदियों और बंदियों की जेल में वापस नहीं हो पाई है।