
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Sat, 12 Dec 2020 01:49 PM IST
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अनुराग ने कहा कि फारूक और महबूबा कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। मगर मेरा कहना है कि 370 हमेशा के लिए चला गया है और यह अब वापस आने वाला नहीं हैं। ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35-ए के हटने के बाद युवाओं को मौका मिल रहा है, यह लोकतंत्र की जीत है। यहां की जनता को डराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू संभाग का भी दौरा किया है। वहां हमें काफी समर्थन मिल रहा है।
ठाकुर ने कहा चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन यहां के लोगों ने लोकतंत्र की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को उपलब्ध कराई जाने वाली मदद का जिक्र करते हुए भरोसा दिया कि केंद्र से मदद में कोई कमी नहीं आएगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के बाद अगर किसी ने प्रदेश के लोगों का भरोसा जीता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि डीडीसी चुनावों में भाजपा रिकॉर्ड कायम करेगी।