
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग सफल रहा. हमने सोशल मीडिया के बारे में बहुत कुछ सीखा. सोशल मीडिया जनता तक पहुंचने का सबसे तेज और बेहतरीन जरिया है. इससे हम अपने विचारों को जनता के बीच पहुंचा सकते हैं.
मप्र का पार्टी संगठन देश का रोल मॉडल बनेगा-वीडी शर्मा
प्रशिक्षण वर्ग के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कहा – मप्र के राजनीतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय परिदृश्य पर चर्चा हुई. सभी लोगों ने मिलकर एक संकल्प लिया है कि मप्र का पार्टी संगठन देश का रोल मॉडल बनेगा.
इस तरह के मिले टिप्स
– पद के कारण ही बिचौलिए, दलाल पास आते हैं और अपना आर्थिक उद्देश्य पूरा करते हैं. इनसे बचके रहो.
– चाय से ज्यादा केटली गरम होती है, इसलिए आसपास वालों से सावधान रहें, उन पर नजर भी रखें.
– विधायकों के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का फोल्डर अफसर उपलब्ध कराएंगे.
– अपने विकास कार्यों का प्रचार विधायकों का करना है.
– विधायक हर साल हुए विकास कार्यों की पुस्तिका भी निकालें.
– विधायक अपने परिवार को समय दें.
– बजट सत्र के बाद तीन-चार दिन के लिए सभी विधायक परिवार के साथ कहीं घूमने जाएंगे.
– कार्यकर्ताओं से समन्वय रखें, उनकी सुनें उन्हें प्राथमिकता दें.
– आने वाले विधानसभा के सत्र में आक्रामक रहें.
– विषयों का अध्ययन करके तैयारी से रहें तभी ही अफसर सुनेगा.
– क्षेत्र में आपका दफ्तर, आचार, व्यवहार और छवि से जनता धारणा बनाती है,इसका ध्यान रखें.