
ये मामला एक्सीडेंट कर ट्रक भगाने का था. सिविल लाइन थाना इलाके के अम्बाह बाई पास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार दूर जा गिरा और बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका बल्कि उसी रफ्तार से भगा ले गया. उस वक्त कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने ये देखा तो वो फौरन ट्रक रुकवाने के लिए लपके. लेकिन ड्राइवर और तेज़ी से ट्रक भगाने लगा.इस पर युवकों ने आव देखा न ताव. फौरन ट्रक के मटघाट पर लटक गए. अब ट्रक अंधी रफ्तार से भागा जा रहा था और दोनों युवक अपनी जान की बाज़ी लगाकर उस पर लटके हुए थे.
रफ्तार के साथ मौत का यह खेल लगभग एक किलोमीटर तक चला. वहां मौजूद अन्य बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक की यह हरकत देख उसके पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी और यह वीडियो भी बना लिया. आगे जाकर न्यू कलेक्ट्रेट ग्वालियर रोड पर बाइक सवार युवकों और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस की मदद से ट्रक रोका गया तब इन युवकों की जान बच सकी.
पकड़ा गया ड्राइवर
अम्बाह बाई पास होते हुए ट्रक क्रमांक hr 32 / m / 3268 ग्वालियर की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण उसने एक बाइक को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि बाइक सवार सिर्फ घायल हुआ. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक ड्राइवर पकड़ लिया गया.