
35 नए संक्रमित मरीज मिले
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मौनी अमावस्या स्नान 2021 : गुरुवार को स्नान, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण की बाध्यता खत्म
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 7093 सैंपलों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं मिला है। छह जिलों में 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 20, नैनीताल में छह, हरिद्वार में पांच, चमोली जिले में दो, ऊधमसिंह नगर में एक और टिहरी जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है।
प्रदेश में एक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सिनर्जी हास्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1674 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 110 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 92873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर पहली बार 96.12 प्रतिशत हो गई है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.37 प्रतिशत हो गई है।