
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेता स्वास्थ्य कर्मी(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 11 हजार कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। इस मौके सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम पधर शिव मोहन सैनी, एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी शुक्रवार को अपने-अपने उपमंडल में कोरोना टीकाकरण केंद्रों में कोरोना रोधी टीका लगवाया।शुक्रवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले आए। मंडी जिले में 15 और कांगड़ा में चार नए मामले आए हैं।