
कॉलेज ग्राउंड में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बताया जा रहा है कि सेना के दोनों हेलीकॉप्टर पठानकोट से लाहौल-स्पीति जा रहे थे। खराब हेलीकॉप्टर की मरम्मत करने के लिए जालंधर से मेकेनिकल टीम हेलीकॉप्टर से कंज्याण पहुंची। गनीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के समय हेलीपैड पर कोई नहीं था।
दो दिन पूर्व ही इस मैदान में ड्राइविंग टेस्ट हुआ था। स्थानीय युवा भी इस मैदान में खेलने आते हैं। हेलीपैड के पास ही राजकीय महाविद्यालय भी है। दोनों हेलीकॉप्टर के कंज्याण हेलीपैड पर लैंडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, इससे पहले भी भी इस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती रही है, लेकिन सेना के हेलीकॉप्टर यहां पहली बार उतरे।
उधर, भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद कंज्याण हेलीपैड पर दो हेलीकॉप्टरों ने आपात लैंडिंग की है। दोनों हेलीकॉप्टर पठानकोट से लाहौल-स्पीति जा रहे थे। मेकेनिकल टीम का एक अन्य हेलीकॉप्टर भी जालंधर से खराब हेलीकॉप्टर की मरम्मत करने के लिए आया था।