
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सिपाही अवधेश पाल का एक युवक के परिजनों से 4000 रुपये मांगने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने एसपी क्राइम को जांच के आदेश दिए थे।
वायरल वीडियो में एक युवक एक युवती को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। वह युवती तकरीबन चार दिन से घर से गायब थी। युवती ने युवक से घर छोड़ने को कहा तो वह तैयार हो गया। इसी बीच लालपुर पांडेयपुर थाने के सिपाही अवधेश पाल ने युवक की बाइक रुकवाई। इसके बाद युवती को घर भेजकर युवक को बैठा लिया और उसके परिजनों को बुलाया।
युवक का भाई लालपुर पांडेयपुर थाने पहुंचा तो सिपाही ने कहा कि तुम्हारा भाई छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया है। 20 हजार रुपये दो तो बड़े साहब से बात कर युवक को छुड़वा दें। किसी तरह से मामला चार हजार रुपये में तय हुआ और तब जाकर युवक लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस की अवैध हिरासत से छूटा।