
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शुक्रवार सुबह एनएसए अजीत डोभाल दिल्ली से हेलीकॉप्टर से रुड़की बीईजी सेंटर पहुंचे। उनके दौरे के मद्देनजर बीईजी के मुख्य द्वार से लेकर भर्ती ग्राउंड और मिलिट्री चौक से लेकर एसडीएम चौक तक हाईवे के दोनों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
यातायात पुलिस भी अलर्ट रही। बीईजी परिसर से हाईवे पार कर उनका काफिला भर्ती ग्राउंड में पहुंचा तो हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। सभी वाहनों को हाईवे के दोनों तरफ रोक दिया गया।
छोटे वाहनों को एसडीएम चौक से गंगनहर की पटरी और मिलिट्री चौक से गणेशपुर पुल होते हुए गंगनहर पटरी से गुजारा गया। सुरक्षा व्यवस्था में एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी राजेश साह, टीआई मोहम्मद अकरम समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मेडिकल टीम रही तैनात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दौरे के मद्देनजर बीईजी में सिविल अस्पताल से एक एंबुलेंस भी तैनात रही। इस दौरान अस्पताल से एक डॉक्टर की भी तैनात रही। वहीं, बीईजी परिसर में अजीत डोभाल के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय खुफिया विभाग भी तैनात रहा।