
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे से बचने को क्रॉस केस बनाने के उद्देश्य से छोटे भाई ने ही एमबीए की छात्रा नेहा चौधरी की हत्या की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 36 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस ने हत्यारोपी भाई अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर झाड़ियों से खून से सने कपड़े, जूते और टोपी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसपी सुनीति ने बुधवार को नेहा हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की रात अमरोहा के मोहल्ला पीरगढ़ में रहने वाली बीना चौधरी की बेटी नेहा चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इसके खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गईं थीं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हत्याकांड से पर्दा उठ गया। करीब सौ मीटर की दूरी पर हत्यारोपी भाई नेहा चौधरी के साथ घटना स्थल की ओर जाते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी छोटे सगे भाई अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़ों को कल्याणपुरा बाईपास से हमीदपुरा के पास झाड़ियों से बरामद किया है।