
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भी उत्तराखंड की टीम का हुआ सम्मान
विस्तार
राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार संयुक्त सचिव गोपन ओमकार सिंह, उपसचिव अजीत सिंह व राष्ट्रीय सूचना केंद्र के राज्य सूचना अधिकारी के नारायण ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) ने उत्तराखंड को 18वें सीएसआई एसआईजी ई गवर्नेंस अवार्ड के लिए चुना था।
लखनऊ के होटल ताज में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। ई-मंत्रिमंडल सॉफ्टवेयर के निर्माण एवं क्रियान्वयन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के अरुण शर्मा (प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर), वैज्ञानिक रचना शाह व प्रीति जोशी का विशेष योगदान रहा है
उत्तराखंड ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भी मिला पुरस्कार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भी सम्मानित किया। राज्य सरकार की ओर से ऑडिट के क्षेत्र में यह पुरस्कार उत्तराखंड ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम टीम से नोडल अफसर रजत मेहरा, ऑडिट सेल के नरेंद्र सिंह नेगी व एनआईसी के तकनीकी निदेशक अनुज धनगर ने संयुक्त रूप से यह पुरस्कार ग्रहण किया।