
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
एक ही गांव के दो नवयुवकों की मौत से परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी गमगीन दिखे। मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र के गोधना निवासी सतीश और सनी बोरिंग करने का काम करते थे। बृहस्पतिवार की रात दोनों रामनगर क्षेत्र से बोरिंग का काम कर बाइक से घर जा रहे थे। लठिया क्षेत्र में सड़क की एक लेन पर जाम लगा देख बाइक चला रहा सतीश गलत दिशा में आगे बढ़ा और अखरी में कंटेनर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रोहनिया थाने की पुलिस की सूचना पर सतीश के पिता किसान रामलोचन मौर्य और सनी के पिता शिव प्रसाद परिजनों के साथ बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सतीश के परिजनों ने बताया कि 22 मई को उसकी शादी भदोही के सुरहन में होनी थी। सतीश की मां कलावती देवी, पिता और दो बहनें सरोज व नीतू ने उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दी थी। वहीं, सनी पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर था। बेटे की मौत की सूचना सुनकर मां मुन्नी देवी अचेत हो गई थीं।