
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पिछले कई दिनों से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी तेज धूप के कारण दिन में कई लोग कुछ देर के लिए छाव का भी सहारा लेते दिखे। आने वाले दिनों में दिन के तापमान में और वृद्धि दर्ज होगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से सात अधिक 30.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले वर्ष 2015 में 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जोकि सबसे ज्यादा था। यदि अन्य वर्षों की बात करें तो इस दिन अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।
पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 फीसदी व न्यूनतम 36 फीसदी दर्ज किया गया।गौरतलब है कि इस बार मौसम विभाग ने अधिक गर्मी पड़ने के साथ-साथ अधिक बारिश होने की भी संभावना जताई है। वहीं, इससे पहले बीतती हुई सर्दी ने इस बार पिछले 17 वर्षों तक का रिकॉर्ड तोड़ा है।
दिल्ली-एनसीआर की हवा में आंशिक सुधार
मौसम में हुए बदलाव की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। राजधानी के साथ-साथ एनसीआर में शामिल फरीदाबाद व गुरुग्राम की हवा बहुत खराब से खराब श्रेणी में दर्ज हुई है। अगले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता बिगड़कर एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद का 356, ग्रेटर नोएडा का 344 व नोएडा का 311 के साथ बहुत खराब श्रेणी में रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 274 व पीएम 2.5 का स्तर 146 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।