
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कुछ देर बाद सराय मोहिउद्दीनपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा। पुलिस ने रोका तो उसने गोली चला दी। वह तमंचे में दूसरी गोली भर रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार 20 हजार का इनामी शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ एसपी यादव सरपतहा थाना क्षेत्र के कटका गांव का निवासी है।
उस पर लूट, हत्या के प्रयास के 21 मुकदमे जौनपुर और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि जौनपुर जेल में रहने के दौरान आजमगढ़ जिले के भीरा बरदह निवासी राजन यादव और प्रतापगढ़ के ढकवा स्थित आसपुर निवासी अरुण कुमार से उसकी दोस्ती हो गई।
जेल में ही योजना बनी कि कुछ ऐसा करना है जिससे अधिक रुपये मिले। जिनसे राजन और अरुण यादव की भी जमानत हो जाए। अरुण यादव ने बताया था कि खेतासराय में दो लोगों की हत्या के बदले दस लाख मिलेंगे। जेल से छूटने के बाद बाहर आया तो हत्या को अंजाम देने की तैयारी में खेतासराय गया भी था लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ साथी जेल से छूटकर बाहर आए हैं उन्हीं से मिलने के लिए जा रहा था।