
prayagraj news : अभिनेता राजपाल यादव, प्रयागराज माघ मेले में लगे दद्दाजी के शिविर में बोलते हुए।
– फोटो : prayagraj
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सद्गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के हर हर गंगे-घर-घर गंगे के नारे को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लोक कल्याण के उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को दिशा देने की कोशिश की जाएगी। सेक्टर पांच स्थित शिविर में यह बातें दद्दा शिष्य मंडल के अध्यक्ष पं अनिल शास्त्री और अभिनेता राजपाल यादव ने सात दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ के समापन की पूर्व संध्या पर साझा तौर पर कही।
विश्व शांति के लिए माघ मेले में पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की मौजूदगी में उन्होंने शिष्य मंडल को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बताया कि शिविर में सात दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ शनिवार को पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि अब तक 63 लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण हो चुका है। जगत कल्याण की कामना से इन पार्थिव शिवलिंगों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण की परंपरा आने वाले समय में भी जारी रहेगी। इस दौरान फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि दद्दा ने हर हर महादेव- घर-घर महादेव, हर हर गंगे- घर घर गंगे का संदेश दिया था। वह हमेशा अपने शिष्यों को जीवन की हकीकत से परिचित कराते रहे। दद्दा ने अहम का त्याग करने की बात सिखाई और हमेशा जगत कल्याण की बात करते रहे।
राजपाल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में पूरे देश में 135 यज्ञ किए, लेकिन कभी भी एक रुपये चंदा नहीं लिया। अभिनेता राजपाल ने बताया कि दद्दा जी हमेशा अपने शिष्यों से कहते थे कि हमारे हर कर्म में दूसरे का हित छिपा होता है। हम सब दद्दा शिष्य मंडल के सदस्य उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के साथ-साथ उन्हें जन-जन तक पहुंचाएंगे। वार्ता के समय शिविर के संयोजक संतोष शुक्ला, शनि केसरवानी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।