
अभ्यर्थी इसे व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 07 फरवरी 2021 को हुई थी. इस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया छह से 23 जनवरी 2021 के बीच संपन्न हुई थी.
ऐसे डाउनलोड करें ‘आंसर की’
-व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
-हिंदी-अंग्रेजी में से भाषा का चयन करें.
– अब लेटेस्ट अपडेट के बॉक्स में ‘ऑनलाइन प्रश्न पर आक्षेप – प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)– 2020′ पर क्लिक करें.
-यह लिंक एक नए पेज पर रिडायरेक्ट करेगा.
-इस नए पेज पर रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि, परीक्षा शिफ्ट और कैप्चा दर्ज कीजिए.
-सब दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.
-आंसर की देखें और यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो उसे दर्ज करें.
रिजल्ट आने के बाद होगी काउंसलिंग
-प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट में पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% और एससी/एससी व अन्य पिछड़ वर्ग के आवेदकों को 40% अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.
-मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में बीएससी नर्सिंग के प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग एमपी ऑनलाइन के जरिए होगी. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्प के अनुसार कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. बता दें कि अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अपने सभी ऑरीजनल दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा.
ये भी पढ़ें-
MP ITI Admission 2021: मध्य प्रदेश आईटीआई में एडमिशन प्रक्रिया 15 फरवरी तक, छात्रों को रहना होगा उपस्थित
Sarkari Naukri 2021: देश में कहां-कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां, यहां देखें पूरी डिटेल