
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बीएचयू के बिरला सी हॉस्टल में रहने वाले एमपीएड के छात्र मुकेश पांडेय की तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार की रात लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकेश का आरोप है कि हॉस्टल में शाम के समय क्षितिज उपाध्याय, सूर्यांश वैभव, सौरभ सिंह नागवंशी सहित अन्य ने उसे अनायास घेर लिया। इसके बाद क्षितिज ने उसे लक्ष्य कर पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की। संयोग अच्छा था और वह बाल-बाल बच गया। इस बीच जब उसने क्षितिज का हाथ पकड़ लिया तो पिस्टल की मुठिया से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया गया।
उधर, विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही पूर्व में मारपीट और उपद्रव में शामिल रहे छात्रों का नाम पुलिस सूचीबद्ध कर रही है। चिह्नित छात्रों की गतिविधियों पर नजर रख कर उनके अभिभावकों को भी पुलिस की ओर से सूचना दी जाएगी। इसके साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान पूर्व में छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटनाओं को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पांडेय ने बताया कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी छात्र कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी।