
हरियाणा के पानीपत में जिस नशा मुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था, वहां मरीजों के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार की जा चुकी थी। अगर करनाल का युवक हिम्मत न करता तो पानीपत के गांव बिंझौल स्थित नई किरण नशा मुक्ति केंद्र में नशे की लत छुड़ाने के नाम पर की जा रही बर्बरता का कभी पता ही नहीं चलता। यहां से छुड़ाए गए युवाओं ने जो आपबीती सुनाई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।