
शहडोल(Shahdol ) के बुढ़ार थाना क्षेत्र स्थित केसरी नंदन ट्रेडर्स सुपर मार्ट (किराना दुकान ) के संचालक चंद्र प्रकाश केसरवानी के दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के छत को तोड़कर दुकान में घुसे, जहां उन्होंने पहले वह लगे सीसीटीवी कैमरे में बंद करने का प्रयास किया , जिसके बाद पैंट उतारकर दुकान में रखी आइसक्रीम खाई और पानी पिया. जिसके बाद दुकान में रखे नगदी व महंगे किराना सामग्री लगभग लाखों का माल पर कर फरार हो गए. इस दौरान उन चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान संचालक ने मामले की शिकायत बुढ़ार थाने में कई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
Source link