
साल 2018 में देहरादून के सबसे चर्चित मर्डर केस में तीन साल बाद फैसला आया है। एडीजे गुरुबख्श सिंह की अदालत ने सौतेली बेटी प्राप्ति सिंह (24) की हत्या की दोषी मां मीनू कौर को उम्र कैद की सजा सुनाई है। हत्या के बाद उस वक्त जिस हाल में बेटी का शव मिला था, उसने सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया था।