
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन के मधोली गांव में गुरुवार आधी रात को अचानक तेंदुआ एक घर के कमरे में घुस गया। इससे दहशत का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि उस समय कमरे में कोई नहीं था। घर के मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजे की कुंडी लगा दी, जिससे तेंदुआ कमरे में कैद हो गया। इसके बाद सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़कर सिंबलवाड़ा सेंक्चुरी में छोड़ा।