
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली के साकेत थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(आईएचआरसी) नाम के एनजीओ के अधिकारी बनकर वसूली करने वाले वकील समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शराब की दुकान चलाने वालों से कम उम्र के लड़कों को शराब बेचने की बात कहकर वसूली करते थे।
आरोपियों ने दिखाने के लिए हथियारबंद पीएसओ रखे हुए थे। इन्होंने 50 हजार महीने पर किराए पर एरिग्टा कार, 32 हजार रुपये में दो पीएसओ और 25 हजार रुपये में एक बाउसंर रखा हुआ था।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार एसआई विक्रम व एएसआई गिरीराज अन्य स्टाफ के साथ बृहस्पतिवार शाम को सेलेक्ट सिटी मॉल के पास थे। तभी विनय कुमार ने बताया कि सदर्न पार्क मॉल में स्थित उसकी शराब की दुकान पर कुछ संदिग्ध लोग आए और खुद को आईएचआरसी नामक एनजीओ से बताते हुए ये कहते हुए पैसे की मांग कर रहे है कि दुकान से कम उम्र के लड़कों को शराब बेची जा रही है।
आरोपी धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी दुकान का लाईसेंस र्दद कर दिया जाएगा। साकेत थानाध्यक्ष अनिल मलिक के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची तो शराब की दुकान के सामने एक एरिग्टा कार को खड़ी पाया। कार पर राष्ट्रीय सचिव(लीगल सेल) आईएचआरसी की प्लेट लगी हुई थी। शराब के दुकान के अंदर पांच लोग थे। इनमें दो हथियाबंद पीएसओ थे।