
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- 24 जनवरी से गायब चल रहे थे दोनों, एक ही गांव के रहने वाले हैं युवक व युवती
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात भी पहुंचे
विस्तार
पुलिस के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पूर्व परिजनों ने युवती की शादी कर दी थी। पिछले महीने युवती अपने घर आई थी। बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को दोनों घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। परिजनों और ग्रामीणों ने बदनामी के डर से दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी।
बुधवार रात खेत से एक कुत्ता मुंह में इंसान के पैर का एक हिस्सा लेकर बाहर आ गया था, जिसे देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी। रात में ही युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को देकर अनहोनी की आशंका जताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और खेत में छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने दूसरे खेत में एक युवक और युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। दोनों के शरीर के कुछ हिस्से भी अलग-अलग पड़े थे। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में ले लिया। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों से जानकारी ली। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसएसपी ने मामले की गहनता से जांच के निर्देेश दिए हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथमदृष्टया मामला ऑनर किलिंग का नहीं लग रहा है।