
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
कासगंज में अपराधियों के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान की हत्या कर दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किया हमला, कहा- उत्तर प्रदेश नहीं संभाल पा रहे योगी आदित्यनाथ, दें इस्तीफा
विस्तार
आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कासगंज में जिस निर्ममता के साथ पुलिस जवानों की हत्या हुई है, उसने हाल ही में बिकरू कांड की याद दिला दी है, जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ आठ पुलिस जवानों की हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की हत्या से ही साफ हो जाता है कि जनता असुरक्षित है और अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हाथरस कांड की तरह जगह-जगह पर बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस उन्हें रोक नहीं पा रही है।